बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- सोमवार को मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बहन-बेटियों को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर क्षेत्रीय ब्राह्मण सभा के कार्यकर्ताओं में तीखा रोष जताया। तहसील परिसर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रविन्द्र प्रताप सिंह को सौंपने पहुंचे। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के अध्यक्ष पंडित सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक सेवा जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की अभद्र और असंवेदनशील टिप्पणी किया जाना न केवल निंदनीय है, बल्कि समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला भी है। उन्होंने कहा कि संतोष वर्मा की यह टिप्पणी उनकी छोटी, संकीर्ण और पक्षपाती मानसिकता को उजागर करती है, जो किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन...