सीवान, अगस्त 18 -- सीवान, हिप्र। भाजपा के क्षेत्रीय युवा मोर्चा के प्रभारी राजीव कुमार तिवारी ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया एवं राज्य सभा सदस्य मनन कुमार मिश्रा को पत्र भेजकर सारण जिला में नवीन लॉ कॉलेज स्थापित करने का निवेदन किया है। भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि बिहार राज्य का सारण क्षेत्र प्राचीन काल से ही शैक्षिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक एवं विधि सहित विभिन्न क्षेत्रों में उर्वरक और समृद्ध रहा है। इस क्षेत्र का गौरवपूर्ण इतिहास आज भी प्रेरणा देता है। विधि के क्षेत्र में भी सारण का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है, जिसने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। वर्तमान में सारण प्रमंडल में जयप्रकाश विश्वविद्यालय अंतर्गत कोई लॉ महाविद्यालय संचालित नहीं हो रहा है। इस कारण यहाँ के इच्छुक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण विधि...