मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपना परचम लहराया। खेल प्रशिक्षक रविप्रकाश ने बताया कि क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शिकारपुर बुलंदशहर में 12 सितंबर से 14 सितंबर तक हुआ। जिसमें विद्यालय की वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ियों ने अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 19 वर्ग में प्रतिभाग किया। विद्यालय की टीम ने अंडर 17 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया, जबकि अंडर 14 और अंडर 19 वर्गों में विद्यालय के खिलाड़ियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। अंडर 17 वर्ग में लक्ष्य चौधरी, अभिनव, आदित्य चौधरी, दिव्यांशु, मंजीत सिंह, आशीष कुमार, विकास दूबे, सारांश चौधरी, सार्थक चौधरी, शुभ कौशिक, रौनक कश्यप, ...