रांची, सितम्बर 1 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सीआईडी रांची में 28 से 30 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन हो गया। इस मीट में सीआईडी के पुलिस अवर निरीक्षक निशांत कुमार ने इंडिविजुअल चैंपियन का खिताब जीता, जबकि इसी विभाग के पुलिस अवर निरीक्षक किरण पंडित इंडिविजुअल रनर-अप रहे। चयनित प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट में हिस्सा लेंगे। विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। डीआईजी सीआईडी चंदन झा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में सीआईडी, एसीबी, एसटीएफ, विशेष शाखा और रेल के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में एसपी सीआईडी पूज्य प्रकाश, एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी नवल प्रसाद किशोर और उज्ज्वल साह सहित कई अन...