बस्ती, दिसम्बर 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। मंडल में दुग्ध उत्पादन बढ़ाकर पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए योजना बनाई जा रही है। तीनों जनपदों के अधिक से अधिक किसानों, सहकारी समितियों को दुग्ध उत्पादन से जोड़ा जाए, जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है। यह बातें क्षेत्रीय दुग्धशाला विकास अधिकारी गोरखपुर व बस्ती मंडल बीएम त्यागी ने कही। क्षेत्रीय दुग्धशाला विकास अधिकारी बस्ती मंडल बीएम त्यागी ने कहा कि बस्ती जनपद में पर्याप्त मात्रा में दुग्ध उत्पादन होता है। जरूरत है इस उत्पादन को सही दिशा में उपयोग करने की। इसके लिए सरकारी स्तर पर बेहतर प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही गोरखपुर में स्थापित पराग के डेयरी प्लांट को राष्ट्रीय स्तर की एजेन्सी के माध्यम से संचालित करने की योजना है। उसके बाद उस यूनिट का भी उपयोग बस्ती मंडल में दुग्ध उत्पादन के लिए किया जा सक...