हल्द्वानी, जून 18 -- हल्द्वानी, संवाददाता उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने राज्य की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी क्षेत्रीय पार्टियों और जन-संगठनों से 2027 के विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ने की अपील की है। पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि इस महत्वपूर्ण पहल के तहत, पार्टी ने 21 व 22 जून को रामनगर में बैठक बुलाई है। यह बैठक कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) और भाजपा (एनडीए गठबंधन) के खिलाफ एक मजबूत क्षेत्रीय मोर्चा बनाने पर केंद्रित होगी। उत्तराखंड क्रांति दल, स्वराज हिंद फौज, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी, उत्तराखंड देवभूमि पार्टी, राष्ट्रीय रीजनल पार्टी, उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा, उत्तराखंड महिला मंच सहित अन्य संगठनों बैठक में आमंत्रित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...