लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड परिसर में में तीन अक्तूबर से क्षेत्रीय गणित मेला व संस्कृति महोत्सव का आयोजन हो रहा है। तीन दिवसीय इस आयोजन के उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम अध्यक्ष सभापति पंचायती राज समिति मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह रहेंगे। इसके अलावा मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश हेमचंद के अलावा एमएलसी अनूप गुप्ता, विभाग प्रचारक सीतापुर अभिषेक और मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. सौरभ मालवीय मंत्री विद्या भारती उत्तर प्रदेश रहेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज यूपी बोर्ड के प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पांच अक्टूबर को कार्यक्रम का समापन होगा। समापन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्...