मथुरा, नवम्बर 8 -- रतनलाल फूल कटोरी देवी स्कूल में क्षेत्रीय हॉकी एवं स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष चंद्र प्रकाश द्विवेदी, मुख्य अतिथि विद्योतमा, प्रबंधक बांके बिहारी शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान छात्राओं ने अबेकस प्रस्तुति रंगारंग नृत्य, एकल गीत, नृत्य नाटिका आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया है। खेल पर्यवेक्षक हरि बाबू ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। एसजीएफआई की पूर्व छात्रा चित्रांशी ने सभी प्रतिभागियों को खेल के लिए शपथ दिलवाई। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में अनुशासन आत्...