धनबाद, अक्टूबर 10 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बिहार के पूर्णिया में सात अक्टूबर से आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी के छात्रों ने परचम लहराया है। साहिल अंसारी 600 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, नमिता कुमारी 400 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक, प्रिंस कुमार और साहिल अंसारी रिले दौड़ में स्वर्ण पदक, श्रेया पाल 100 मीटर दौड़ में रजत पदक, आकाश 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक, पुरुषोत्तम कुमार छह किलोमीटर पैदल चाल में रजत पदक प्राप्त किया है। सभी पदक विनर छात्रों को अखिल भारतीय खेलकूद समागम बेंगलुरु में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। सरस्वती विद्या मंदिर में इन सभी छात्रों को सम्मानित किया गया। मौके पर नीरज लाल, अजीत कुमार मिश्रा, डॉ. राजीव वर्मा, शशि भूषण कुमार गुप्ता, डॉ. अरविंद कुमार, महेंद्र यादव, सु...