लखीमपुरखीरी, अगस्त 14 -- पं.दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में 36वीं क्षेत्रीय शतरंज, हैंडबॉल, फुटबॉल व नेटबॉल प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि जगदीश सिंह क्षेत्रीय शारीरिक एवं खेलकूद प्रमुख रहे। विद्यालय उपाध्यक्ष घनश्याम दास तोलानी, प्रबंधक रवि भूषण साहनी व प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान मौजूद रहे। भारत विभाजन विभीषिका दिवस पर आचार्य नृपेश शुक्ला ने एक लघु फिल्म प्रस्तुत की, जिसने सभी को भावुक कर दिया। आचार्य अभिषेक मिश्रा की कविता ने पूरे सभागार में जोश भर दिया। प्रांतीय खेलकूद प्रमुख अवध प्रांत रमेश ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रयागराज प्रांत के प्रांतीय खेलकूद प्रमुख अजीत ने सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं के नाम घोषित किए। प्रतिय...