सहारनपुर, अगस्त 3 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी से मारपीट और पिस्टल तानने के साथ हंगामा करने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विरोध पर आरोपियों ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार की देर शाम डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा का कार्यालय है। शुक्रवार की देर शाम वह कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान खेल प्रोत्साहन समिति के तहत सेवाए दे रहे एक कोच, उसका साथी व सात-आठ अज्ञात लोग जबरदस्ती कार्यालय में घुस आए। आरोप है कि कोच के साथी ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी की कनपटी पर पिस्टल तान दी। गेस्ट हाउस में हंगामा होने और शोर सुनकर चौकीदार, होमगार्ड ...