लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता चंडीगढ़ में आयोजित क्षेत्रीय कौशल विकास कांफ्रेंस में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने किया। उन्होंने प्रदेश में चल रहीं कौशल विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के प्रशिक्षण के साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) का उन्नयन टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की मदद से किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस का उद्देश्य कौशल विकास योजनाओं में केंद्र, राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों के बीच आपसी सहयोग व समन्वय बढ़ाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...