देवघर, सितम्बर 12 -- चितरा। चितरा कोलियरी स्थित अतिथिशाला में शुक्रवार को क्षेत्रीय कोयला खान भविष्य निधि कार्यालय द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य पेंशन से संबंधित लंबित मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान करना था। मौके पर उपस्थित अधिकारियों व लाभुकों की सक्रिय भागीदारी से पेंशन से जुड़े कुल पांच मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। इस अवसर पर सीएमपीएफ देवघर के सहायक आयुक्त एस.एन. प्रसाद ने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसी भी वास्तविक लाभुक को पेंशन भुगतान में देरी या परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी पात्र लाभुकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है, वहीं गलत व्यक्ति किसी प्रकार का लाभ न उठा सके, इसके लिए कोलियरी प्रबंधन के साथ मिलकर कठोर निगरानी की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि विभाग द्वारा त्रैमासिक सतर्कता ...