भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता कंपनीबाग स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में हर दिन विद्यार्थी सर्वर डाउन रहने के कारण वापस लौट रहे हैं। इस वजह से दूरदराज से आए विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय के माध्यम से डुप्लीकेट अंक पत्र, एडमिट कार्ड, प्रमाण पत्र, नाम सुधार, माइग्रेशन, मूल सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज के लिए आवेदन किया जाता है। बावजूद हफ्ते में दो से तीन दिन सर्वर की समस्या रहती है। मंगलवार को भी कई विद्यार्थी नवगछिया, कहलगांव आदि से पहुंचे थे। उनमें छात्र अरूण, सुमित और गुलफराज ने कहा कि वे लोग कई दिनों से बिना काम कराए वापस लौट रहे हैं। कर्मचारी भी कई बार काउंटर पर नहीं रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...