मेरठ, नवम्बर 20 -- मेरठ। राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ एवं आईफा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी 2025-26 का आयोजन अगले महीने मोदी आइफा आर्ट गैलरी मोदीनगर में किया जाएगा। मेरठ/सहारनपुर क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी संयोजक एवं सदस्य राज्य ललित कला अकादमी डॉ. दिशा दिनेश ने बताया कि प्रथम चरण में कलाकृतियां के फोटोग्राफ चयन के लिए मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 नवंबर है। अकादमी द्वारा चयनित कलाकृतियां को पत्र जारी कर एवं मेल के द्वारा सूचना दी जाएगी। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश नवोदित कलाकारों को अकादमिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी में ...