बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- स्थानीय कुबेर इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न विद्यालयों में जनता इंटर कॉलेज दानपुर, भागीरथी इंटर कॉलेज रामघाट, श्री कृष्णा जाजू कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पला कसेर, श्री बुद्ध सेन प्रेमचंद इंटर कॉलेज बहलोलपुर, एस ए एम इंटर कॉलेज शेखपुर चौडेरा, अवंतीबाई लोधी घुसरानागैल एवं कुबेर इंटर कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी माया यादव ने बताया कि पहला मुकाबला बहलोलपुर और घुसराना गैल के बीच हुआ। इसमें बहलोलपूर जीत हासिल की। दूसरा मैच कुबेर इंटर कॉलेज ने जीता। जूनियर वर्ग में पहला मैच रामघाट ने जीता। दूसरा घुसराना गेल ने मैच अपने नाम किया। तीसरा ...