बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- राष्ट्रीय इंटर कालेज इस्माईलपुर में क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ईस्माइलपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने फीता काटकर विधिवत किया। क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डीसी इंटर कॉलेज मोहाना, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज सनोटा, एमएस इंटर कॉलेज सिकंदराबाद, श्याम सिंह इंटर कॉलेज बिलसूरी, एएसबीइंटर कॉलेज वैर,इंटर कॉलेज ककोड़, जैन इंटर कॉलेज सिकंदराबाद आदि के छात्रों ने प्रतिभाग किया। अंडर-19 बालक वर्ग में 100 मीटर में ईस्माइलपुर के राहुल प्रथम, सनोटा के प्रिंस द्वितीय, 200 मीटर में ईस्माइलपुर के कपिल प्रथम, मोहाना के अभिमन्यु द्वितीय,400 मीटर में ईस्माइलपुर के यश चौहान प्रथम,ककोड़ के नितिन द्वितीय, 800 मीटर में मोहना के...