अंबेडकर नगर, अक्टूबर 10 -- अम्बेडकरनगर। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में क्षेत्रीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन 11 और 13 अक्टूबर को गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुलतानपुर में होगा। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया जाएगा। क्षेत्रीय सचिव एवं रैली संयोजक प्रधानाचार्य डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में विकास खंड जहांगीरगंज क्षेत्र के सभी शासकीय, अशासकीय सहायताप्राप्त, वित्त विहीन और आश्रम पद्धति माध्यमिक और इंटर कालेजों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिताएं सब जूनियर, जूनियर और सीनियर संवर्ग के विभिन्न बालक एवं बालिकाओं के वर्गों में आयोजित की जाएंगी, जिनमें दौड़, गोला फेंक, चक्र प्रक्षेपण, भाला प्रक्षेपण सम...