मुंगेर, जुलाई 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (आरईडी) मुंगेर डा.देवदास चौधरी ने सोमवार को मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन उनके साथ थे। इस दौरान आरईडी ने इमरजेंसी वार्ड के अलावा सभी ओपीडी, पैथोलॉजी, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच घर, कैंसर स्क्रीनिंग कक्ष का जायजा लिया। महिला ओपीडी में महिला चिकित्सक डा. स्वाति अट्रोलिया से उन्होंने एएनसी जांच के संबंध में पूछताछ की। कैंसर स्क्रीनिंग कक्ष में तैनात नर्स द्वारा ड्रेस में ड्यूटी नहीं करने पर फटकार लगाते हुए ड्रेस में ड्यूटी करने का निर्देश दिया। पैथोलॉजी में जाकर प्रतिदिन किए जाने वाले जांच की जानकारी ली। अल्ट्रासाउंड कक्ष में कई महिलाओं ने जांच और रिपोर्ट मिलने में विलंब की बात कही। आरईडी डा.चौधरी ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त के निर्दे...