एटा, दिसम्बर 5 -- राजकीय महाविद्यालय जलेसर में अलीगढ़ मंडल परिक्षेत्र के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो# गुरशरण मोदी ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। परीक्षा के पहले दिन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार गोस्वामी के साथ परिसर का निरीक्षण किया। साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, प्रशासनिक भवन, परीक्षा कक्ष की व्यवस्थाएं ठीक से संचालित मिलीं। इस मौके पर डॉ. केके भारद्वाज, डॉ. विजय सिंह चौधरी, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. प्रणय छिब्बर मौजूद रहे। जनता पीजी कालेज परसौंन में परीक्षा संपन्न राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ की सेमेस्टर परीक्षाओं में शुक्रवार को नोडल केंद्र जनता (पीजी) कॉलेज परसोंन पर द्वितीय पाली में 12 से 2 बजे तक बीए तृतीय सेमेस्टर समाजशास्त्र विषय की परीक्षा संपन्न हुई। तृतीय सेमेस्टर स...