प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। क्षेत्रीय अभिलेखागार में संरक्षित सैकड़ों वर्ष पुराने दुर्लभ दस्तावेजों को डिजिटल किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए यूपी डेवलपमेंट सिस्टम कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपी डेस्को) चरणबद्ध तरीके से अभिलेखों को डिजिटल करने की योजना पर कार्य कर रहा है। उसी क्रम में सबसे पहले राजा बनारस के दरबार में ईस्ट इंडिया कंपनी के रेजीडेंट रहे जोनाथन डंकन के अभिलेखों के एक हजार से अधिक वॉल्यूम को डिजिटल करेगा। अभिलेखागार के दुर्लभ दस्तावेजों को डिजिटल करने के लिए शासन ने यूपी डिस्को को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें डंकन रिपोर्ट के सौ दस्तावेज पर बार कोड लगाया जा चुका है। पहले चरण में इस वर्ष के अंत तक रिपोर्ट के कुल 1284 वॉल्यूम को डिजिटल किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में अन्य दस्तावेजों पर बार कोड लगाने का क...