घाटशिला, अप्रैल 22 -- गालूडीह। क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रसार परिषद की सलाहकार समिति की खरीफ फसल 2025 को लेकर बैठक हुई। यह बैठक में निदेशक अनुसंधान डॉक्टर पी के सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विश्वविद्यालय के अधिकारी निर्देशक डॉक्टर एस कर्मकार दिन डीके शाही डीके रसिया उपनिदेशक अनुसंधान सी एस महतो, डा मजीद अंसारी, सुनीता काडियान, गोधरा माडी,क्षेत्रिय अनुसंधान केंद्र के सहन्निदेशक डॉ एन सलाम उपस्थित थे।इस कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इससे पहले निर्देशक अनुसंधान सहित वैज्ञानिकों ने आम की बागवानी को देखा इसमें उन्होंने पाया कि पेड़ में मछुआ और फंगल से ग्रसित हैं उन्होंने डॉ एन सलाम को कहा कि स्प्रे ढंग से नहीं किया गया है मंजा से पहले स्प्र...