बलिया, दिसम्बर 1 -- बैरिया। अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने सर्किल के सभी थानों की पुलिस की सोमवार को बैठक बुलाकर मातहतों को अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने तथा अपराधियों के पेंच कसने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जाड़े का मौसम आ गया है। इस मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। इसके लिए समय रहते प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। क्षेत्राधिकारी ने दोकटी, हल्दी, रेवती व बैरिया थाना के सभी उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और बीट कांस्टेबल से एक-एक करके फीडबैक लिया, और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए एसओपी तैयार किया। एसओपी के तहत चरणबद्ध तरीके से अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण की प्रक्रिया आज से ही लागू की जाएगी। क्षेत्राधिकारी ने चेतावनी दी कि अगर कहीं भी पुलिसकर्मी कार्यों क...