संतकबीरनगर, अक्टूबर 12 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय ने थाना महुली का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय के निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ सफाई, पिंक बूथ, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, मिशन शक्ति केन्द्र आदि को चेक किया। कार्यालय में रखे विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या-बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इन्हें अपडेट रखने का निर्देश दिये गये। शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से सम्बन्धित लावारिश एवं जब्त वाहनों का विधिक निस्तारण सुनिश्चि...