रिषिकेष, जनवरी 3 -- विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार मीरा नगर में क्षेत्रवासियों के साथ बैठक की। उन्होंने मीरा नगर, बापूग्राम, बीस बीघा, शिवाजी नगर, सुमन विहार, गीता नगर, मालवीय नगर, अमित ग्राम सहित अन्य क्षेत्रों में विगत दिनों न्यायालय के निर्देश पर वन विभाग की हुई कार्यवाही को लेकर चर्चा की। बैठक के दौरान विधायक ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा खड़े हैं। कहा कि पांच जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए सरकार की ओर से एक सक्षम अधिवक्ता द्वारा सशक्त पैरवी किए जाने का आग्रह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किया गया है। उन्होंने कहा कि यह विषय क्षेत्र के लगभग 20 हजार परिवारों से जुड़ा है। ऐसे में लोगों की चिंता स्वाभाविक है। अनेक वर्षों से लोग यहां निवास कर रहे हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह न...