रिषिकेष, जून 15 -- राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड में परिसीमन जनसंख्या के आधार पर किए जाने को लेकर विरोध जताया है। उन्होंने सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर करने की मांग की है। रविवार को राज्य आंदोलनकारियों ने नगर निगम परिसर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी हॉल में बैठक आयोजित की। राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ अपना हित साधने में लगी हुई है। प्रदेश के जनमानस की मूल अवधारणा से हटकर काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में नया परिसीमन होने वाला है। इस परिसीमन को जनसंख्या के आधार पर करने की तैयारी है। जबकि राज्य आंदोलनकारी और प्रदेश के मूल निवासी चाहते हैं कि परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर किया जाए। क्योंकि उत्तराखंड एक पर्वतीय राज्य है और इसका बार्डर चीन, नेपाल से लगा हुआ है। हिम...