धनबाद, मई 15 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। जिला परिषद अपनी दुकानों के किराए (भाड़ा) की वसूली के तरीके में बदलाव करेगी। दुकानों के एरिया (क्षेत्रफल) के हिसाब से किराया तय होगा। जिला परिषद ने तैयारी कर ली है। फिलवक्त दुकानों का किराया क्षेत्रफल के आधार पर तय नहीं होता है। नई व्यवस्था को जिला परिषद बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। पुराना बाजार से होगी शुरुआत: पुराना बाजार में बनी दुकानों से नई व्यवस्था की शुरुआत होगी। इन दुकानों के एरिया की जांच की जाएगी। इसके आधार पर किराया तय होगा। वर्तमान में दुकानदार एक निर्धारित राशि किराया के रूप में जिला परिषद को चुकाते हैं। नई व्यवस्था के अनुसार अब दुकानों का किराया प्रति स्क्वायर मीटर के आधार पर तय होगा। इसके लिए कमेटी बनेगी। कमेटी की अनुशंसा पर आगे की कार्रवाई होगी। बढ़ेगी आय: जिला परिषद अपने आंतरिक संसाधन ...