बोकारो, जून 6 -- कसमार प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत क्षेत्रनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय, हरनाद के 86 फीसदी विद्यार्थी 12वीं कला संकाय की परीक्षा में सफल हुए हैं। प्राचार्य मनोज कुमार दत्ता ने बताया कि इस वर्ष कुल 171 विद्यार्थियों ने कला संकाय में परीक्षा लिखी थी। उनमें 146 विद्यार्थी उत्तीर्ण तथा 25 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। इनमें उमाशंकर महतो व मंजू देवी की पुत्री क्रांति महतो 416 अंक (83.21 प्रतिशत) के साथ स्कूल टॉपर हुई हैं, जबकि रंजीत करमाली व बीमा देवी की पुत्री लक्ष्मी कुमारी 413 अंक (83.8 प्रतिशत) के साथ विद्यालय में सेकेंड टॉपर तथा राजेश दे व रानी देवी की पुत्री पुतुल कुमारी 400 अंक (80 प्रतिशत) के साथ विद्यालय में थर्ड टॉपर हुई है। प्राचार्य मनोज कुमार दत्ता, शिक्षक मणिलाल साव, उपासना पांडेय, जयप्रकाश रजक, विष्णुपद मंडल, नीतू यादव,...