मैनपुरी, जून 16 -- क्षेत्र के ग्राम फूलापुर के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का आयोजन चिकित्साधीक्षक डा. प्रदीप यादव की मौजूदगी में संपन्न हुआ। शिविर में टीवी रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। शिविर में डा. वाईपी सिंह द्वारा पोषण राशि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में 14 लोगों की बलगम की जांच की गई। जांच टीवी की संभावनाओं का पता लगाने के लिए की गई। सामान्य मरीज को दवा वितरण की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवशरण उपाध्याय, डा. हनीफ खान, बीसीपीएम सरोज यादव, विक्रम सिंह, नमन, स्टाफ नर्स शालिनी, अशोक कुमार, धर्मवीर सिंह, एएनएम श्रद्धा यादव, प्रदीप पांडेय सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...