महाराजगंज, जनवरी 28 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी की बैठक में क्षय रोग मुक्त अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने पर चर्चा हुई। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि रेडक्रोस सोसाइटी की भूमिका इस अभियान में बेहतर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां सोसाइटी के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा। सीएमओ ने कहा कि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी समाज में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभा रही है। एसीएमओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी महराजगंज में क्षय रोग उन्मूलन, ब्लड डोनेशन कैंप, पर्यावरण सुरक्षा ,नशा मुक्ति में बढ़ चढ़कर भाग ले रही है। सासाइटी के महराजगंज चेयरमैन मुहम्मद सैफुल ने कहा कि सभी क्षय रोगियों को चिह्नित किया जाएगा। दवा के साथ पोषण किट देकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। वाइस चेयरमैन...