मथुरा, नवम्बर 9 -- मथुरा। जिला क्षय रोग विभाग द्वारा मंडोना ग्रामीण विकास फाउंडेशन के माध्यम से दो दिवसीय जागरूकता एवं पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोवर्धन, बरसाना, फरह और बलदेव क्षेत्रों में 550 क्षय रोगियों को पौष्टिक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान मरीजों को स्वच्छता का पालन करने, दवा को समय से लेने, परिजनों की जांच करवाने और अपने अनुभव साझा कर टीबी चैम्पियन बनने हेतु प्रेरित किया गया। समय से दवा लें। चिकित्सक के बताए अनुसार अपना ध्यान रखें। संस्था के निदेशक लक्ष्मीकांत गौर ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल सामग्री वितरण नहीं, बल्कि मरीजों को सामाजिक, मानसिक और पोषण संबंधी सहयोग प्रदान करना भी है। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक मरीज उपचार पूरा करे और आगे चलकर दूसरे मरीजों को प्रेरित करने वाला 'टीबी चैम्पियन' ...