पीलीभीत, फरवरी 15 -- 100 दिवसीय संघन टीबी रोगी खोजी अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर पारुल मित्तल और उनकी टीम के द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पीलीभीत में टीबी की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को क्षय रोग और शासन की ओर से दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला क्षय रोग केंद्र की एक टीम पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पहुंची। यहां पर विद्यालय के प्रधानाचार्य असलम जावेद के द्वारा बच्चों के द्वारा बनाए गए कार्ड देकर स्वागत किया गया।कार्यशाला में बोलते हुए डॉ. पारुल मित्तल ने बच्चों को और सभी शिक्षकों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 में भारत को टीबी मुक्त घोषित करने का वचन लिया है। इसी क्रम में यह जागरूकता कैंप लगाया जा रहा है। बच्चों में जागरूकता आए और वह किसी ऐसे व्यक्ति को ...