देवरिया, नवम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। क्षय रोग उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्य किए जा रहे हैं। शुक्रवार को पीएचसी मझगांवा पर देवरिया सदर के ब्लाक प्रमुख पवन कुमार जायसवाल एवं सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आकाश पाण्डेय के नेतृत्व में 21 मरीजों को गोंद लिया गया। साथ ही उन्हें पोषण पोटली वितरित की गई। इसमें मूंगफली, भूना चना, गुड़, सत्तू, तिल गजक, खजूर का पैकेट शामिल रहा। टीबी सुपरवाइजर सुनील कुमार सिंह ने पोषण पोटली रोगियों में वितरित किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा की क्षय रोग ठीक हो सकता है। मरीजों को समय से पूरी दवा व जांच कराने तथा मॉस्क लगाने का सुझाव दिया। इस दौरान कृष्णा यादव, डॉ. पीयूष सिंह, एलटी अवधेश यादव, मयंक मिश्रा, राजाराम, जूही श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...