पीलीभीत, जुलाई 5 -- राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला क्षय रोग केंद्र पर सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने एमडीआर मरीज के इलाज की नई रेजिमन बीपाल की दवाइयां मरीज को खिलाकर शुरुआत की। मरीजों को इस दवा की खासियत के बारे में भी बताया। भारत सरकार के द्वारा 2025 में टीबी से मुक्त करने के लिए एमडीआर टीबी से ग्रसित मरीजों के लिए नई रेजीमेंन बीपाल शुरुआत की गई है। पहले एमडीआर टीबी से ग्रसित मरीज नौ महीने से लेकर 24 महीने तक लगातार 13 से 15 गोलियां का सेवन करता था। जिससे उसके इलाज में अधिक कठिनाइयां आती थी। अब बीपाल रेजीमिन के आने से मरीज को पांच से सात गोली और सिर्फ छह महीने तक ही खाना पड़ेगी। इससे मरीज को इलाज लेने में भी आसानी होगी और अत्याधिक दवाइयां के कारण होने वाली परेशानियां से भी उसको छुटकारा मिल जाएगा। सीएमओ ने ऐसे मरीजों को खुद अपन...