संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में क्षय रोग उन्मूलन के लिए दो सौ गांवों में अभियान चला कर टीबी के मरीजों को खोजा जाएगा। इसके लिए जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्य योजना तैयार की गई है। जिला कार्यक्रम समन्वयक अमित आनंद ने बताया कि इस अभयान में ग्राम प्रधान के साथ साथ आशाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। टीबी के मरीजों को खोजने के लिए गांव में व्यापक स्तर पर अभियान संचालित करने की कार्य योजना तैयार की गई है। इसके लिए प्रधान की मौजूदगी में गांव में कैंप लगाया जाएगा। क्षय रोग के संभावित मरीजों का बलगम संकलित किया जाएगा। गांव की आशा लोगों को घरों से बुला कर कैंप तक लाएंगी। सीएचओ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ साथ काउंसलिंग भी करेंगे। कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि लैब टेक्नीशि...