मथुरा, दिसम्बर 14 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह पर मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से जिला क्षय रोग विभाग द्वारा दो दिवसीय जागरूकता एवं पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम में फरह, गोवर्धन, बलदेव एवं बरसाना क्षेत्रों के कुल 563 उपचाररत क्षय रोगियों को पौष्टिक सामग्री का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राधा वल्लभ ने कहा कि सभी क्षय रोगी समय से दवाओं का सेवन करें और पौष्टिक आहार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, तभी पूर्ण उपचार संभव है। फरह केन्द्र प्रभारी डा. रामवीर सिंह ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ तन के साथ-साथ स्वस्थ मन भी आवश्यक है। जिला पीपीएम समन्वयक आलोक तिवारी ने बताया कि मंडोना इन ब्लॉकों के चिन्हित क्षय रोगियों को गोद लिया गया है। संस्था के निदेशक लक्ष्मीकांत गौर ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य केवल पोषण स...