पीलीभीत, मार्च 8 -- जिले में चल रहे क्षय रोगी खोजों अभियान का स्टेट और मंडलीय टीम की ओर से शुक्रवार को भौतिक सत्यापन किया गया। टीम ने सबसे पहले मेडिकल कॉलेज की लैब का निरीक्षण किया और जांच को लेकर जानकारी ली। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवनगर और पूरनपुर सीएचसी का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों से जानकारी भी ली गई और एएनएम तथा आशा को दिशा निर्देश दिए गए। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं 100 दिवसीय कार्यक्रम की शुक्रवार को मॉनिटरिंग के लिए बरेली मंडल की डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉक्टर काजल और स्टेट से कंसलटेंट डॉक्टर शरद के द्वारा मेडिकल कॉलेज की लैब एवं एक्स-रे और टीवी सेंटर का भ्रमण किया गया। भर्ती मरीजों के साथ भी वार्तालाप की गई। .उसके बाद पोर्ट ट्रैवल एक्स-रे मशीन के द्वारा पीएचसी शिवनगर पर हो रहे एक-रे भी निरीक्षण किया। एएनएम...