मऊ, जनवरी 15 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक आयुष राय ने क्षय रोगियों के घर जाकर उनके इलाज तथा उन्हें मिलने वाली पोषण आहार की जानकारी ली। इस दौरान क्षय आरोग्य साथी एप के बारे में लोगों को जागरूक किया। वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक क्षेत्र के फरसरा बुजुर्ग, फरसरा खुर्द, लामी, सियरहि, पनइल, कादीपुर सहित अन्य गांवों में जाकर क्षय रोगियों के स्वास्थ्य की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक आयुष राय ने बताया कि शासन क्षय रोग को खत्म करने की मुहिम में जुटा है। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कहा कि क्षयरोग (टीबी) जैसी बीमारी के बारे जानकर लोगों को घबराना नहीं चाहिए,बल्कि उसका समय से इलाज कराना चाहिए। क्षय रोगी को जांच करें कर दवा खाने से पूरी त...