सिद्धार्थ, सितम्बर 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु क्षयरोगियों को गोद लेगा। स्वास्थ्य विभाग ने रोगियों को गोद लेने की कवायद शुरू कर दी है। विवि के अधिकारी रोगियों को गोद लेने के बाद इलाज, खानपान और पोषण का ख्याल रखेंगे। इस दौरान पीड़ितों को नियमित दवा सेवन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह अधिकारी रोगियों के स्वस्थ होने तक साथ देंगे। दरअसल, पीएम के आह्वाहन पर जनपद को क्षय रोग से मुक्त करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग तेजी से कार्य कर रहा है। इसके लिए क्षय रोगियों के इलाज के साथ-साथ उनके बेहतर पोषण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ने जनपद को पत्र भेजा है। जिसमें पीएम के जन्मदिन के मौके पर रोगियों को गोद लेने का निर्द...