आगरा, मई 16 -- विश्व बैंक व विश्व स्वास्थ्य संगठनर के द्वारा गत 2023-24 में क्षय रोगियों को वित्तीय सहायता व भौतिक सत्यापन में कासगंज जनपद अव्वल रहा है। टीम ने जिले में 146 रोगियों के घरों पर जाकर जांच की। गुरूवार को सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि विश्व बैंक व विश्व स्वास्थ्य संगठनों की 15 सदस्यीय टीमों ने जिले के निजी व सरकारी अस्पतालों में उपचार करा चुके रोगियों के घरों पर जाकर सत्यापन का कार्य किया। क्षय रोग से ग्रसित रोगियों के उनके स्वास्थ्य व पोषण योजना में मिलने वाली वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी की है। कर्मचारियों का रोगियों प्रति कार्य व्यवहार, पोषण पोटली, दवा, जांच व उपचार संबंधी जानकारी भी ली। सभी रोगियों की जांच रिपोर्ट विश्व बैंक व विश्व स्वास्थ्य संगठन को भेजी जाएगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. उत्कर्ष ने बताया कि इस...