श्रावस्ती, दिसम्बर 30 -- श्रावस्ती,संवाददाता। जिला क्षयरोग अधिकारी सभागार में जिला क्षयरोग अधिकारी के अध्यक्षता में द्वितीय सामुदायिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद स्तर के स्वास्थ्य अधिकारियों, परियोजना प्रतिनिधियों आईसीटीसी काउंसलर एआरटी काउंसलर एवं समुदाय के सदस्यों ने क्षय रोग से बचाव पर चर्चा की। बैठक में जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ केके वर्मा, डिप्टी टीओ डॉ संतराम, डीपीसी रवि मिश्रा, टीबी एचआईवी कोऑर्डिनेटर संदीप सिंह सहित वात्सल्य लक्षित परियोजना से कार्यक्रम प्रबंधक जगदीश चौधरी एवं समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिला क्षयरोग अधिकारी ने अब तक संचालित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान कार्यक्रम प्रबंधक जगदीश चौधरी ने एचआईवी से संबंधित पीएम पीएससी कार्यक्रम के तहत किए गए प्रोग्रामेटिक मैपिंग...