पीलीभीत, फरवरी 26 -- क्षय रोगी खोजी अभियान के तहत बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुस्लिम बाहुल्य गांव शेरपुरकलां में कैंप लगाया गया। इसमें एक्सरा करने के साथ, रक्त और बलगम की जांच की गई। मरीजों को दवा का भी वितरण किया गया। लोगों को क्षय रोग के लक्षण आदि के बारे में भी बताया गया। शासन के निर्देशानुसार सौ दिवसीय अभियान चल रहा है। इसके तहत क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को खोजा जा रहा है। ताकि उनका समय रहते उपचार हो सके। इस अभियान के तहत बुधवार को गांव शेरपुरकलां के मनरेगा भवन में शिविर लगाया गया। इसका लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर में पहुंचे लोगों का क्षय रोग पोर्टेबल एक्सरे मशीन से एक्सरा किया गया। रक्त और बलगम की भी जांच की गई। यहां पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर आसिफ खान, खालिद हुसैन एसटी, धीरेंद्र सिंह एक्स-रे टैक्निशिय...