बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, संवाददाता। क्षय रोग मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम में पहुंचे बिल्सी विधानसभा के विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि इसी तरह से और समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर बढ़-चढ़कर टीबी मरीजों को गोद लें, जिससे उनके जीवन को बचाया जा सके। यह बहुत ही पुण्य का कार्य हैं। जिससे मरीजों को जानलेवा रोग से मुक्ति मिल सकें। शुक्रवार को शहर के डाइट ऑडिटोरियम में बिल्सी विधायक हरीश शाक्य की अध्यक्षता में टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम संपन्न किया। जिसमें योग टीम संस्था के योगाचार्य गिरधारी सिंह राठौर एवं उनके सदस्यों द्वारा 20 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया। गोद लिए गए सभी टीबी के मरीजों को इस बार छठवीं पोषण पोटली उपलब्ध कराई गयी एवं उनका टीबी का इलाज पूर्ण होने तक उनके स्वास्थ्य की पूर्ण जिम्मेदारी भी ली गयी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वि...