एटा, जुलाई 8 -- राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में मंगलवार को सीएचसी निधौलीकलां सभागार में सीएचओ का टीबी रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी सीएचओ निःक्षय दिवस का आयोजन जोर-शोर के साथ करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएमओ ने कहा कि सामान्यतः आयुष्मान आरोग्य मन्दिर से बलगम जांच के लिए पांच प्रतिशत रोगियों को रेफर किया जाता है। निःक्षय दिवस के दिन बलगम जांच के लि 10 प्रतिशत रेफर किया जाता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. गौरव यादव ने बताया कि वर्ष 2025 में अधिक से अधिक ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त किया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा जिला क्षय रोग अधिकारी डा. गौरव यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश चन्द्र नागर, एसीएमओ डा. सुधीर मोहन, डीपीएम मोहम्मद आरिफ, डी...