बुलंदशहर, दिसम्बर 10 -- थाना पुलिस ने युवती की गला रेतकर हत्या करने के मामले में नामजद एक और आरोपी को और गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में व उसकी बहन व दो भाईयों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। गांव नैथला हसनपपुर निवासी क्षमा शर्मा की गला रेतकर हत्या कर एक दिसंबर को शव को वलीपुरा नहर की झाड़ियों में छुपा दिया गया था। मृतका के भाई रामबाबू शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस मुख्य आरोपी सलीम पुत्र असरफ निवासी मोहल्ला रूकनसराय पीरवाली गली नकसलघाट कोतवाली नगर को मुठभेड़ में आलाकत्ल व असलाह के साथ गिरफ्तार कर चुकी हैं। मामले में आरोपी मुख्य आरोपी की बहन रूकसाना उर्फ रूकसार निवासी सराय चंदखा हापुड़ को भी पुलिस ने गुरुवार को गंगेरूआ फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया। शनिवार को पुलिस ने मामले...