गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के नीति खंड स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को क्षमावाणी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा शामिल हुए। पर्युषण पर्व के दौरान व्रत और त्याग करने वाले श्रद्धालुओं के साथ समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान महिला मंडल और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पार्षद प्रीति जैन सहित कवि नगर, अहिंसा खंड और नोएडा सेक्टर-27 से बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...