सीतापुर, सितम्बर 10 -- महमूदाबाद, संवाददाता। जैन धर्म के क्षमावाणी पर्व के अवसर पर सोमवार की देर रात दिगम्बर जैन मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्हे बच्चों ने जैन धर्म से जुड़े भावनृत्य, एकांकी, भजन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दशलक्षण पर्व के दौरान उपवास करने वाले त्यागी व्रतियों को सम्मानित किया गया तत्पश्चात सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर क्षमा याचना की। नगर शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के सभागार में बने सांस्कृतिक मंच पर मंगलाचरण के माध्यम से कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। जैन पाठशाला के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने भावनृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। तत्पश्चात जैन धर्म में बताई गई चार जीवन गतियों पर एकांकी भी शानदार मंचन किया गया। उपस्थित दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ बच्चों का उत्...