बाराबंकी, सितम्बर 9 -- बाराबंकी। पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन छोटा मंदिर में क्षमावाणी पर्व धूमधाम से मनाया गया। सबसे क्षमा, सबको क्षमा एवं क्षमा वीरस्या भूषणम के सूत्र को अपनाते हुए सम्पूर्ण जैन समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान प्रात: काल सरावगी स्थित जैन मंदिर में भगवन का अभिषेक व शांति धारा हुई। क्षमावाणी की पूजा बड़ी बख्ती भाव से की गयी। सांयकाल पार्श्वनाथ दिगंबर जैन छोटा मंदिर में सभी त्यागी व्रतियों का सामूहिक सम्मान किया गया। मंदिर के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु का जयमाल हुआ। सभी ने हाथ जोड़ कर एक दूसरे से वर्ष भर में हुई अपनी गलतियों की माफी मांगी। एक दूसरे से गले मिले। छोटों ने अपने से बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। ततपश्चात भगवान की आरती ...