लखनऊ, सितम्बर 8 -- व्रत व उपवास रखने वालों का हुआ सम्मान लखनऊ, संवाददाता। जैन मंदिरों में सोमवार को क्षमावाणी पर्व भक्तिभाव और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर जैन धर्मावलंबियों ने सभी छोटे-बड़ों को 'मिच्छामी दुक्कड़म् बोलकर वर्ष भर की ज्ञात-अज्ञात गलतियों व भूलों के लिए क्षमा मांगी। अभिषेक व शांतिधारा के साथ श्री तीर्थंकर जी की पालकी यात्रा निकाली गई। वहीं व्रत व उपवास रखने वालों का सम्मान हुआ। इंदिरा नगर जैन मंदिर में अभिषेक व शांतिधारा के साथ ही एक माह से सोलह कारण व्रत कर रहे और दशलक्षण पर्व के दौरान 10 दिनों तक उपवास रखने वाले लोगों को प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी जैन धर्मावलंबियों ने एक दूसरे को 'मिच्छामी दुक्कड़म् कहा और ज्ञात अज्ञात भूलों के लिए क्षमा याचना की। जैन समाज के महामंत्री...