सहारनपुर, सितम्बर 8 -- श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर व चंद्रप्रभु चैतालय में क्षमावाणी पर्व की पूजा के साथ अर्हंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय, सर्वसाधू परमेष्ठी को नमन करते हुए देव शास्त्र गुरु पूजा, मल्लीनाथ भगवान व चंद्रप्रभु भगवान को अर्घ समर्पण किए गए। सोमवार को क्षमावाणी पर्व की पूजा करते हुए पंकज जैन सर्राफ, सुनील जैन, संजीव जैन सर्राफ, मनोज जैन, संयम जैन, धीरज जैन ने बताया कि दशलक्षण पर्व के अंतिम में मनाया जाने वाला यह पर्व सभी के मन में वर्ष भर का एकत्र मैल धोने के लिए आता है। श्रद्धालु दस दिन तक धर्म की गंगा में डुबकी लगाकर पवित्र हो जाते हैं। इसी के साथ विगत दस दिनों से चल रहे श्री तीन लोक महामंडल विधान में पूर्ण आहुति देकर सभी श्रद्धालुओं ने विश्व शांति की कामना की। मुकेश जैन, विवेक जैन, पंकज जैन, राजेश जैन, मनोज जैन, संयम जैन, आश...